पटना: बिहार में सरकार के तमाम दावों के बाद भी बालू माफियाओं की दबंगई कम होती नहीं दिख रही है। हैरान करने वाली बात तब सामने आई, जब बालू माफिया द्वारा दिनदहाड़े पुलिसवाले को ही ट्रैक्टर से रौंद दिया जाता है और इस घटना को आए दिन की घटना बता दिया जाता है।
दरअसल, जमुई के गरही थाने में बालू माफिया के अनियंत्रित ट्रैक्टर ने सब इंस्पेक्टर प्रभात रंजन को रौंद दिया। इस हादसे में सब इंस्पेक्टर प्रभात रंजन की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बारे में जब शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर से सवाल किया गया तो उन्होंने इस घटना को आए दिन की घटना बता दिया।
शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने कहा कि ऐसी घटनाएं होती रहती हैं, यह कोई नई घटना नहीं है। ऐसी घटनाएं हर रोज होती रहती हैं। 2008 बैच के सब इंस्पेक्टर प्रभात रंजन की मौत को आए दिन की घटना बताने के बाद सियासी पारा चढ़ गया है।
भाजपा प्रवक्ता ने बयान को लेकर साधा निशाना
वहीं, शिक्षा मंत्री द्वारा दिए बयान पर भाजपा प्रवक्ता राम सागर सिंह ने कहा कि प्रो. चंद्रशेखर खुद अपराधिक पृष्ठभूमि के व्यक्ति रहे हैं। ऐसे लोगों को ऐसी घटनाएं हमेशा आम लगती हैं। आज जिस पार्टी के साथ है, उसका और अपराध का रिश्ता चोली दामन का रहा है। इस घटना पर ऐसा संवेदनहीन बयान देने के लिए माफी मांगनी चाहिए और बालू माफियाओं के खिलाफ सरकार को कठोर कार्रवाई करनी चहिए।