“BJP ने हमेशा सामाजिक न्याय के लिए लड़ाई लड़ी…”

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दिल्ली के पार्टी कार्यालय पर मौजूद रहे। भाजपा के ‘संकल्प पत्र’ की थीम ‘मोदी की गारंटी: विकसित भारत 2047’ है। बता दें, यह संकल्प पत्र पांच लाख सुझावों के आधार पर बनाया गया है। जिसे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में कुल 27 वरिष्ठ नेताओं की एक समिति ने तैयार किया है। जिसकी संयोजक केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हैं।

इस घोषणा पत्र लॉन्चिंग इवेंट में PM मोदी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा भी मंच पर नजर आएं। इस बीच BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सबसे पहले वहां मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भारत रत्न डॉ. बीआर अंबेडकर की जयंती पर उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि, “आज भारत रत्न डॉ. बीआर अंबेडकर की जयंती पर हम उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं। उन्होंने सामाजिक न्याय के लिए लड़ाई लड़ी इस बात से हम सभी परिचित हैं। ठीक उन्हीं के रस्ते पर चलते हुए भाजपा ने भी हमेशा सामाजिक न्याय के लिए लड़ाई लड़ी है।”

उन्होंने आगे कहा कि, “आज हमारे पार्टी के संकल्प पत्र का लोकार्पण हुआ। इस दौरान हम सभी को ये ध्यान में रखना है कि भाजपा और शुरू में जनसंघ काल से एक विचारधारा आधारित पार्टी होने के नाते, उन विचारों को लगातार आगे बढ़ाया है। हमारी पार्टी ने हर चुनाव में उसी वैचारिक यात्रा को आगे बढ़ाने का काम  किया है। जब प्रधानमंत्री मोदी 2014 में संसदीय दल के नेता चुने गए थे, तब उन्होंने कहा था, ‘हमारी सरकार गरीब, गांव, और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के लिए समर्पित है। उसी को कार्यरूप देते हुए पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में देश ने इन सभी आयामों को आगे बढ़ाने का काम किया है।”

नड्डा ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि, “हमारा ये संकल्प पत्र हमारी सोच बताएगी, देश सेवा का रोडमैप सामने होगा। हमारी पार्टी का बीएस एक ही मन्त्र है ‘सबका साथ, सबका विकास’। हमारा ये संकल्प पत्र देश सेवा की रूपरेखा तय करेगा। बीजेपी अपनी विचारधारा से कभी नहीं हटी, हमारी सरकार में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले है।”