दिल्ली में बीजेपी की बड़ी बैठक कल, ब्रजेश पाठक-राजभर की आज हुई मुलाकात

ओपी राजभर और डिप्टी सीएम की मुलाकात, मंत्रिमंडल विस्तार पर हुई चर्चा!

लखनऊ: 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी यूपी में मिशन 80 के लक्ष्य को लेकर तेज़ी से आगे बढ़ रही है। इन्हीं तैयारियों को परखने के लिए भाजपा यूपी के बड़े नेताओं को गुरुवार को दिल्ली बुलाया गया है। इनमें उत्तर प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम भी शामिल हैं। वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ आज ही दिल्ली पहुंच जाएंगे। नेताओं में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी का नाम भी शामिल है। इन नेताओं कि गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के संग मीटिंग होनी है। इस मीटिंग में चुनावी रणनीति के साथ-साथ मंत्रिमंडल विस्तार पर भी चर्चा संभव है।

डिप्टी सीएम और ओम प्रकाश राजभर की मुलाकात

दिल्ली जाने से पहले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की मुलाक़ात हुई है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के आवास यह मुलाकात हुई है। कैबिनेट विस्तार की चर्चा के बीच यह मुलाकात सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है। मुलाकात के बाद ओपी राजभर ने बताया कि कल दिल्ली में बैठक होगी। कल प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री वा प्रदेश अध्यक्ष आदि को को दिल्ली बुलाया गया है। मीटिंग में 2024 की रणनीति और मंत्रीमण्डल विस्तार पर चर्चा होनी है।