भोपाल: भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश से राज्यसभा के चार प्रत्यामशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने अब तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। 15 फरवरी को नामांकन की आखिरी तारीख है।
राज्य की कुल पांच सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। इसमें बीजेपी के तीन और कांग्रेस के एक सीट पर जीत पक्की है। 5वीं सीट के लिए कशमकश रहेगी। बीजेपी ने डॉ. एल मुरुगन, माया नारोलिया, उमेश नाथ महाराज और बंसीलाल गुर्जर को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, कांग्रेस की ओर से फिलहाल उम्मीदवार का इंतजार है।
कांग्रेस ने भाजपा प्रत्याशी पर उठाए सवाल
उधर, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एल मुरुगन को प्रत्या शी बनाने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि क्या मध्य प्रदेश में बीजेपी को उम्मीदवार नहीं मिले? बाहर के लोगों को उम्मीदवार बनाया है।