संकट में बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह, यौन शोषण मामले में आरोप तय

नई दिल्‍ली: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें कम होती नहीं नजर आ रही हैं। पहले तो बीजेपी ने कैसरगंज लोकसभा सीट से उनका टिकट काटा था और अब दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने महिला पहलवानों से कथित यौन शोषण के मामले में कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोप तय करने का आदेश दिया है। साथ ही बृजभूषण के सेक्रेटरी विनोद तोमर के खिलाफ भी आरोप तय करने का आदेश दिया है।

बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धारा 354 (किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल), 354-ए (यौन उत्पीड़न) और धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत आरोप तय करने का आदेश दिया है। पांच महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ 15 जून 2023 को धारा 354, 354-ए, 354-डी और धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत आरोप पत्र दाखिल किया था।

क्‍या वोट बैंक पर होगा असर?

बृजभूषण शरण सिंह जिस लोकसभा सीट से सांसद हैं, उस सीट में गोंडा जिले की तीन और बहराइच जिले की विधानसभा आती हैं। माना जाता है कि आस-पास की लोकसभा सीटों पर भी बृजभूषण शरण सिंह का काफी प्रभाव रहता है। हालांकि, अब बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोप तय होने से उनके वोट बैंक पर क्या असर होगा ये आने वाला समय ही बता पाएगा?