BJP ने 23 राज्यों के प्रभारियों की लिस्ट जारी की

UP में बैजयंत पांडा तो बंगाल में मंगल पांडे को जिम्मेदारी

नई दिल्ली: 2024 के लोकसभा चुनाव के घमासान के लिए बीजेपी एक्शन मोड में आ गई है। पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। शनिवार (27 जनवरी) को पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनाव प्रभारियों की लिस्ट जारी कर दी है। इसमें बिहार, यूपी, पश्चिम बंगाल समेत 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के लिए चुनाव प्रभारी और सह चुनाव प्रभारियों का नाम है। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी बैजयंत पांडा को दी गई है। बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को पश्चिम बंगाल की जिम्मदारी सौंपी गई है। यहां उन्हें ममता बनर्जी के गढ़ में बीजेपी का कमल खिलाने का जिम्मा सौंपा गया है। वहीं उनका साथ देने के लिए बीजेपी की आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय और आशा लकड़ा को सह प्रभारी के तौर पर नियुक्त किया गया है। महेंद्र सिंह को मध्य प्रदेश का लोकसभा चुनाव प्रभारी और सतीश उपाध्याय को सह प्रभारी नियुक्त किया है।