प्रियंका गांधी की उम्मीदवारी पर बीजेपी का तंज, रॉबर्ट वाड्रा को लेकर पूछा ये सवाल  

नई दिल्‍ली: वायनाड लोकसभा सीट छोड़ने का फैसला राहुल गांधी ने ले लिया और प्रियंका गांधी की उम्‍मीदवारी का ऐलान भी हो गया। अब इस बात को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने राहुल सहित पूरी पार्टी के नेताओं पर जुबानी हमले शुरू कर दिए हैं। कांग्रेस पार्टी ने 17 जून को फैसला किया कि राहुल गांधी रायबरेली लोकसभा सीट से सांसद रहेंगे और वायनाड सीट को छोड़ देंगे। इस दौरान पार्टी ने वायनाड सीट से प्रियंका गांधी की उम्मीदवारी की भी घोषणा की। इसके बाद से बीजेपी की ओर से लगातार हमले किए जा रहे हैं।

केरल भाजपा की तरफ से इस मामले में लगातार जुबानी हमले के क्रम में पूछा गया कि अगर प्रियंका गांधी को कांग्रेस ने वायनाड सीट से उम्मीदवार बनाया है। तो क्या देश की सबसे पुरानी पार्टी उनके पति रॉबर्ट वाड्रा को आगामी पलक्कड़ विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी बनाएगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन और वरिष्ठ नेता वी. मुरलीधरन ने कांग्रेस नेतृत्व के फैसले पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने वायनाड की जनता के साथ धोखा किया है। बता दें कि के. सुरेंद्रन लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी के सामने वायनाड से प्रतिद्वंदी उम्मीदवार थे।

वायनाड की जनता राहुल गांधी को समझ गई है: के. सुरेंद्रन

कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए के. सुरेंद्रन ने कहा कि ये एकबार फिर से सिद्ध हो गया कि कांग्रेस पार्टी नेहरू-गांधी परिवार के हितों की सेवा करने का एकमात्र ‘उपकरण’ है। सोशल मीडिया X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कहा था वायनाड उनका परिवार है, और अब वहां से उन्होंने उपचुनाव में अपनी बहन की उम्मीदवारी का फैसला किया है। उम्मीद है कि राहुल अपने जीजा रॉबर्ट वाड्रा को पलक्कड़ विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी बनाएंगे। अब लोग राहुल गांधी के परिवार की भावनाओं अच्छी तरीके से समझ चुके हैं।

इस मामले में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बीजेपी ने वी. मुरलीधरन ने कहा कि राज्य के लोग कांग्रेस पार्टी के इस रवैये को स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने राज्य में चुनाव खत्म होने तक रायबरेली से चुनाव लड़ने की अपनी योजना को छिपाकर वायनाड की जनता को धोखा दिया है। उन्होंने कहा, मैं वायनाड के लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे आगामी लोकसभा उपचुनाव में अपनी लोकतांत्रिक शक्ति का इस्तेमाल करके कांग्रेस पार्टी के इस रवैये का जवाब दें।

राहुल की तुलना में ज्यादा वोटों से जीतेंगी प्रियंका: वी. डी सतीशन

वहीं, बीजेपी नेताओं के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता वी.डी सतीशन ने कहा कि उनके बयान का कोई मतलब नहीं है। वायनाड ही नहीं पूरा केरल प्रियंका गांधी के आगमन का दिल खोलकर स्वागत करेगा। जैसे लोगों ने राहुल गांधी को स्वीकारा था, उसी तरह प्रियंका को भी अपनाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि प्रियंका गांधी देश में फासीवादी और सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ाई लड़ रही हैं। कांग्रेस और पार्टी के नेतृत्व वाली यूडीएफ एकजुट होकर केरल में उनका स्वागत कर रही है। प्रियंका गांधी अपने भाई की तुलना में अधिक मतों के अंतर से वायनाड लोकसभा सीट जीतेंगी।