लखनऊ: लोकसभा चुनाव में भाजपा कार्यकर्ताओं को आदर्श आचार संहिता के पालन की बारीकियां समझाई गईं। इसके लिए मंगलवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में भाजपा चुनाव आयोग संपर्क विभाग की ओर से एक कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमें आचार संहिता और उससे जुड़े विषयों से संबंधित बिंदुओं के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर संपर्क विभाग के राष्ट्रीय संयोजक ओम पाठक ने आदर्श आचार संहिता से जुड़ी बारीकियों के बारे में समझाया।
पाठक ने कहा कि चुनाव आयोग ने निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए आचार संहिता बनाई है, लेकिन विपक्षी पार्टियां बड़े पैमाने पर इसका उल्लंघन कर चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास करतीं हैं। इसलिए भाजपा कार्यकर्ताओं के आदर्श आचार संहिता के पालन के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए, तभी विपक्ष की गतिविधियों पर नजर रख पाएंगे। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों को आयोग के समक्ष त्वरित तौर पर उठाना होगा। जिससे गड़बड़ियों पर लगाम लगाई जा सके।
जरूरी जानकारियों से कराया गया अवगत
उन्होंने कार्यशाला में आए सभी 80 लोकसभा सीटों के चुनाव आयोग संपर्क विभाग के संयोजक और सह संयोजकों को आदर्श आचार संहिता, संवेदनशील बूथों की पहचान और उनकी विशेष निगरानी से संबंधित व्यवस्थाओं, विपक्षी प्रत्याशी की निगरानी, मीडिया से संबंधित मामलों आदि के लिए जरूरी जानकारियों से अवगत कराया। इस मौके पर लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश सहसंयोजक जेपीएस राठौर ने कहा कि अचार संहिता से संबंधित नियमों को सभी कार्यकर्ता सही ढंग से पढ़ और समझ लें। कहीं भी इसके उल्लंघन की शिकायत हो तो तत्काल सी-विजिल ऐप पर दर्ज करें। चुनाव संपर्क सेल के माध्यम से स्थानीय स्तर पर निर्वाचन अधिकारी से शिकायत दर्ज करायें।