शिमला: हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा की एक सीट के लिए मंगलवार (27 फरवरी) को विधानसभा परिसर में हुए मतदान का परिणाम घोषित हो गया है। सत्तारूढ़ दल कांग्रेस के उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी को हराकर भारतीय जनता पार्टी के हर्ष महाजन ने राज्यसभा चुनाव जीत लिया है।
राज्यसभा सीट के लिए दोनों दलों के उम्मीदवारों को 34-34 वोट मिले थे। इसके बाद पर्ची से फैसला हुआ, जिसमें भाजपा के हर्ष महाजन ने बाजी मारी। इसके बाद एक्स पर पोस्ट कर हर्ष महाजन ने कहा- ”यह भाजपा की, नरेंद्र मोदी की, अमित शाह की जीत है।” इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के के विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने कहा- “इतना भारी बहुमत होने के बावजूद कांग्रेस राज्यसभा सीट हार गई… मैं हर्ष महाजन को एक बार फिर बधाई देता हूं।”
हर्ष महाजन नहीं हारे कोई चुनाव
बता दें कि हर्ष महाजन आज तक कोई भी चुनाव नहीं हारे हैं। वर्तमान में वे बीजेपी कोर ग्रुप के सदस्य हैं। महाजन पूर्व सीएम दिवंगत वीरभद्र सिंह के करीबियों में से एक थे और उनके प्रमुख रणनीतिकार माने जाते थे। हर्ष तीन बार चंबा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे। वीरभद्र सरकार में पशुपालन मंत्री भी रहे। वह राज्य सहकारी बैंक के चेयरमैन भी रह चुके हैं।
कर्नाटक में तीन सीटों पर कांग्रेस की जीत
वहीं, कर्नाटक के राज्यसभा चुनाव में चार में से तीन कांग्रेस के उम्मीदवार जीत गए हैं। पार्टी की तरफ से अजय माकन, नासिर हुसैन और जीसी चंद्रशेखर ने जीत दर्ज की है। वहीं, भाजपा के एक नारायण भांडागे और जेडीएस के एक कुपेंद्र रेड्डी को जीत मिली है। कर्नाटक में बीजेपी विधायक एसटी सोमशेकर ने पार्टी के खिलाफ वोट किया।