मुजफ्फरनगर: बीजेपी सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर थप्पड़ मारने की आरोपी कुलविंदर कौर का मामला तूल पकड़ रहा है। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि कंगना को थप्पड़ नहीं मारा गया, सुरक्षाकर्मी से सिर्फ बहस हुई है। नेताओं को किसानों और अन्य लोगों पर गलत बयानबाजी बंद कर देनी चाहिए।
शुक्रवार (7 जून) को भाकियू प्रवक्ता ने बयान में कहा कि हवाई अड्डे पर जो हुआ, उसके पीछे किसान आंदोलन के दौरान की गई बयानबाजी वजह है। सीआईएसएफ की सुरक्षाकर्मी ने कोई थप्पड़ नहीं मारा है। बल्कि सवाल किया और इस पर बहसबाजी हो गई। 100-100 रुपये में महिलाओं के आंदोलन में बैठने के बयान पर लड़की आहत थी।
किसानों को खालिस्तानी समर्थक कहना गलत
पूरा पंजाब लड़की के साथ है। सुरक्षाकर्मी की जितनी गलती है, उस पर उतनी ही धारा लगनी चाहिए। सस्पेंड कर नौकरी से हटा देना गलत है। ऐसे मामलों की जांच होनी चाहिए। फौज में किसान परिवारों के बच्चे हैं। नेता भी किसानों और किसान आंदोलन को लेकर बयानबाजी बंद करें। किसानों को खालिस्तानी समर्थक कहना गलत है। किसी भी आंदोलन को जबरदस्ती नहीं दबाया जा सकता।