बसपा ने धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्‌डी का काटा टिकट, अब श्याम सिंह यादव करेंगे नामांकन

जौनपुर: बहुजन समाज पार्टी ने जौनपुर लोकसभा सीट से एक बार फिर अपना टिकट बदल दिया है। बसपा ने यहां से निवर्तमान सांसद श्याम सिंह यादव का टिकट काटकर श्रीकला रेड्डी को चुनावी मैदान में उतारा था। अब एक बार फिर श्रीकला रेड्डी का टिकट काटकर श्याम सिंह यादव को चुनावी मैदान में उतर दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मायावती ने जौनपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार के बदलाव पर मुहर लगा दी है। श्याम सिंह यादव सोमवार यानी आज इस सीट पर नामांकन दाखिल करेंगे। मायावती के फैसले ने जौनपुर लोकसभा सीट के चुनावी गणित को पूरी तरह से बदल दिया है। इस सीट से धनंजय सिंह की पत्नी को टिकट देकर मायावती ने बड़ा दांव खेला था। धनंजय सिंह को जमानत मिलने के बाद जौनपुर सीट का गणित बदलता दिख रहा था। हालांकि, मायावती ने अचानक उनका टिकट बदलने क फैसला लेकर सबको चौंका दिया है।

नामांकन दाखिल कर चुकी थीं श्रीकला

श्रीकला ने जौनपुर लोकसभा सीट से बसपा के सिंबल पर नामांकन दाखिल किया था। बसपा की ओर से जौनपुर से श्रीकला के नाम की घोषणा होने के बाद से ही जौनपुर का चुनावी माहौल बदलने लगा था। भाजपा ने इस सीट पर कृपाशंकर सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं, समाजवादी पार्टी की ओर से यहां से बाबू सिंह कुशवाहा चुनावी मैदान में हैं। हालांकि, श्रीकला सिंह के चुनावी मैदान में उतरने के बाद चर्चा केवल उनकी हो रही थी। माना जा रहा था कि भाजपा और बसपा के बीच इस सीट पर चुनावी मुकाबला हो रहा है। लेकिन, श्याम सिंह यादव को सिंबल दिए जाने से जौनपुर सीट पर अब मुकाबला त्रिकोणीय होने के आसार हैं।

वहीं, श्रीकला का टिकट कटने की खबरों के बीच श्याम सिंह यादव ने मायावती के फैसले पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि हम हमेशा पार्टी के साथ खड़े रहे हैं। इस फैसले से काफी खुशी है। अब हम जौनपुर की जनता के साथ हमेशा खड़े रहेंगे। उन्होंने दावा किया कि दोपहर करीब 1 बजे मेरा सिंबल आ जाएगा। इसके बाद मैं नामांकन दाखिल करूंगा। उन्होंने कहा कि मैं जनता से जुड़ा रहने वाला व्यक्ति हूं। मैं साधारण तरीके से नामांकन दाखिल करूंगा। श्रीकला पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि मैं 150 गाड़ियों के काफिले के साथ नामांकन दर्ज करने नहीं जा सकता।