लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की ओर से प्रत्याशियों को एक और लिस्ट जारी की गई है, जिसमें तीन नामों का ऐलान कर दिया गया है। बसपा की इस लिस्ट में रायबरेली, अंबेडकरनगर और बहराइच लोकसभा सीट का नाम शामिल है।
बसपा ने रायबरेली लोकसभा सीट से ठाकुर प्रसाद यादव को प्रत्याशी बनाया है। वहीं, अंबेडकरनगर सीट से कमर हयात अंसारी को पार्टी ने टिकट दिया है। इसके अलावा बहराइच लोकसभा सीट से बसपा ने बृजेश कुमार सोनकर को प्रत्याशी घोषित किया है। बसपा की ओर से गुरुवार (25 अप्रैल) को इन प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की गई है।