बीडीओ पर हमला करने के मामले में प्रधान के घर पर चला बुलडोजर, तीन आरोपी गिरफ्तार

एटा: जिले के अवागढ़ विकासखंड कार्यालय जाते समय सोमवार को कुछ लोगों ने बीडीओ की गाड़ी के आगे बुलडोजर लगाकर उसे रोक लिया। उसके बाद बीडीओ को गाड़ी से उतारकर लाठी-डंडों से पीटा और उन पर फायरिंग भी की। इसमें वह बाल-बाल बचे, जिसके बाद बीडीओ ने अवागढ़ थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

बीडीओ पर हुए हमले के बाद कार्यालय में उनके साथी कर्मचारियों ने प्रदर्शन भी किया था। बताया जा रहा है कि इसी मामले में ग्राम प्रधान के घर पर बुलडोजर चलाया गया। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इतना ही नहीं एक बुलडोजर भी जब्त किया है।

समझिए पूरा मामला

बीडीओ मोहम्मद जाकिर सोमवार को जिला मुख्यालय से खंड विकास कार्यालय अवागढ़ आ रहे थे। तभी रास्ते में सुबह लगभग 10 बजे मिला बाईपास पर स्थित सेंट पॉल्स स्कूल के सामने जेसीबी से रास्ता रोककर गाड़ी को रुकवाया गया था और मारपीट की गई थी। जिसके चलते उनका काफी गंभीर चोट आई, वहीं जान से मारने के इरादे से उनके ऊपर फायर भी किया गया था। उनकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई थी। बीडीओ ने थाना अवागढ़ में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

इस मामले में मंगलवार को कार्रवाई करते हुए एसडीएम जलेसर जगमोहन गुप्ता और तहसीलदार अवागढ़ देहात के गांव नगला खना पहुंचे। एसडीएम ने बताया बीडीओ से मारपीट के मामले में प्रधान दोषी है। जानकारी मिली थी 25 फिट ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा कर रखा है। उसने मकान की बाउंड्रीवाल बना ली है। उसको तोडा गया है। अवागढ़ थानाध्यक्ष जयेंद्र प्रसाद मौर्य ने बताया बीडीओ से मारपीट के मामले में प्रधान उसका भाई सहित अन्य लोग दोषी। इसी के तहत यह कार्रवाई की गई है।

प्रधान ने कहा- नहीं मिला नोटिस

ग्राम प्रधान सत्येंद्र और उसके बेटे रोहित कुमार ने बताया कि हमारी समझ में नहीं आ रहा है कि हमारे ऊपर इस प्रकार की कार्रवाई क्यों की जा रही है? न हमें कोई नोटिस दिया गया है, न किसी प्रकार की और कोई जानकारी दी गई है।

तीन आरोपी गिरफ्तार

इस मामले में बुधवार को पुलिस ने तीन आरोपियों को टूंडला रोड पर सहनौआ मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयोग किया गया बुलडोजर भी बरामद किया गया है।

फरार आरोपियों पर इनाम घोषित

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के नाम हरिकेश उर्फ हर्षित, सतीश यादव और सर्वेश यादव बताए हैं। इसके साथ ही पुलिस अन्य नौ आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। बता दें एसएसपी ने फरार आरोपी सत्येंद्र सिंह, रोहित सिंह व अंकित की गिरफ्तारी के लिए 25-25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है।