शाहजहांपुर: शाहजहांपुर बीसलपुर मार्ग पर संडा खास के पास एक कार ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने घटना के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कस्बा निगोही के रहने वाले 58 वर्षीय होमगार्ड कृष्ण पाल अपने साथी जितेंद्र उर्फ कल्लू के साथ सफौरा गांव में दावत खाकर बाइक से लौट रहे थे। रात करीब 11:00 बजे बाइक सांड खास के पास पहुंची, तभी सामने से आ रही कर ने बाइक को टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार दोनों लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना देर रात घर पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया।
होमगार्ड के पद पर थे कृष्ण पाल
कृष्ण पाल सिंह मूल रूप से थाना खुदागंज के गांव बंडिया के रहने वाले थे और मौजूदा समय में निगोही के मोहल्ला आदर्श नगर में रह रहे थे। जितेंद्र उर्फ कल्लू थाना निगोही के खिरिया के मूल निवासी थे और वर्तमान में रामनगर बगिया में रह रहे थे। कृष्ण पाल होमगार्ड के पद पर थे और उनकी रोजा मंडी में बुधवार सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक ड्यूटी थी। ड्यूटी पूरी करने के बाद वह दावत खाने गए थे।