चार दिवसीय अंतर छात्रावास प्रतियोगिता के विजेताओं को वितरित हुआ प्रमाण पत्र और पदक

प्रतियोगिता से छात्रावासियों में विकसित हुई सहयोग की भावना: प्रो. पूनम टण्डन

गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के संवाद भवन में अन्तर छात्रावास प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। कुलपति प्रो. पूनम टण्डन ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो पूनम टंडन ने कहा कि यह अत्यन्त खुशी का क्षण है, क्योंकि छात्रावासियों ने बड़े ही अनुशासन के साथ खेल भावना से विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया और आज उनके परिणाम का यह अवसर है। खेल में प्रतिस्पर्धा तो होनी ही चाहिए परन्तु द्वेष नहीं। छात्रों के आहलाद को देखकर प्रतीत हो रहा है कि आपमें किसी प्रतिभागी के प्रति द्वेषभाव नहीं है, यह प्रसन्नता का विषय है। यह पहला अवसर था किंतु आने वाले सत्रों में अंतर छात्रावास प्रतियोगिता को और भी व्यवस्थित रूप दिया। छात्रावास में विभिन्न पर्व आयोजन मनाए जाने को मिलेगा बढ़ावा।

प्रभारी अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो वीना बत्रा कुशवाहा ने कहा की छात्र हित में इस प्रकार का यह पहला व सफल प्रयास रहा। इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थियों में सकारात्मक उर्जा का संचार होने के साथ-साथ आपसी भाईचारा बढ़ता है। विश्वविद्यालय के सभी छात्रावासों के छात्रावासियों ने स्पोर्टस, सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रतियोगिताओं मे खूब बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में कुल 158 मेडल एवं प्रमाण पत्र दिये गये, 72 स्वर्ण पदक, 73 रजत पदक एवं 13 कांस्य पदक दिये गयेपुरूष एवं महिला छात्रावास को अलग-अलग ओवरऑल चैम्पियनशिप प्रदान की गयी, जिसमें पुरूष छात्रावासों में सर्वाधिक 26 स्वर्ण पदकों के साथ स्वामी विवेकानन्द छात्रावास प्रथम स्थान पर रहा तथा महिला छात्रावासों में सर्वाधिक 10 स्वर्ण पदक के साथ महारानी लक्ष्मी बाई छात्रावास को अन्तर छात्रावास प्रतियोगिका का ओवरऑल चैम्पियनशिप शील्ड मिला।