लखनऊ से यूएई की सस्ती उड़ान, यूपी से अबू धाबी-दुबई जाने वाले को मिला तोहफा

Lucknow to UAE: संयुक्त अरब अमीरात में यात्रा करने वाले भारतीय यार्त्रियों के लिए अच्छी खबर है. औऱ अगर आप यूपी के रहने वाले हैं तो ये न्यूज खास आपके लिए हैं. संयुक्त अरब अमीरात के लिए 2 मई से नई उड़ान शुरू होने जा रही है. अमौसी एयरपोर्ट से 2 मई से नई फ्लाइट शुरू हो जाएगी. लखनऊ से अबू धाबी जाने वाले हवाई यात्रियों को अब फ्लाइट के लिए किसी और राज्य में नहीं जाना होगा. एयर इंडिया एक्सप्रेस की बुकिंग शुरू हो गई है. लखनऊ से इसका कितना किराया होगा इसकी भी डिटेल आ गई है. आप किफायती दरों पर सफर कर सकते हैं.

लखनऊ से यूएई की फ्लाइट

एयर इंडिया एक्सप्रेस की बुकिंग शुरू हो गई है. इस यात्रा के लिए पैसेंजर को 15 हजार रुपये चुकाने होंगे. ये फ्लाइट सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर उड़ान भरेगी और 10:55 पर पहुंचेगी. वापसी में ये फ्लाइट 11:55 से 2:15 पर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेगी. इससे पहले 4 अप्रैल को यूपी के लखनऊ से इजरायल के लिए भी 800 श्रमिकों का पहला जत्था रवाना हुआ था.

पैसों के लिए यूएई

हमारे देश से हर साल हजारों लोग नौकरी के लिए खाड़ी देशों में जाते हैं. इनमें से सऊदी और दुबई नौकरी और  सैलरी के लिए काफी मशहूर है. ज्यादा पैसे और अच्छे रहन-सहन के लालच में लाखों लोग विदेशों में काम करने के लिए पहुंचते हैं. आपने  सुना ही होगा कि फलां आदमी नौकरी के लिए दुबई गया था और 2-5 साल में अच्छा पैसा कमाकर आ गया. यूपी में उन लोगों की सख्या बहुत है जो यूएई रोजगार या नौकरी के लिए जाते हैं.