मुरादाबाद: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मुरादाबाद पहुचकर डॉ भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी में डिप्टी एसपी की पासिंग आउट परेड की सलामी ली. जिसके बाद आज यूपी पुलिस को 18 महिला व 56 पुरुष नए डिप्टी एसपी मिल गए. डिप्टी एसपी के प्रशिक्षण के दौरान अंतः कक्षीय विषयों, बाह्य कक्षीय विषयों में उत्क्रष्ट प्रदर्शन करने वालों को मुख्यमंत्री मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया.
डॉ भीमराव अंबेडकर पुलिस अकेडमी में 18 महीने का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे डिप्टी एसपी ने आज पासिंग आउट परेड में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सलामी दी. पासिंग आउट परेड में 74 डिप्टी एसपी शामिल हुए इसमें 18 महिलाएं 56 पुरुष अधिकारी हैं. पासिंग आउट परेड में सर्वांग सर्वोत्तम का पुरस्कार प्रेमी डिप्टी एसपी प्रखर पांडे, अंतः कक्षीय विषयों में सर्वोत्तम का पुरस्कार ट्रेनिंग डिप्टी एसपी आकाश पांडे और बाहय विषयों में सर्वोत्तम का पुरस्कार ट्रेनिंग डिप्टी एसपी उदित नारायण पालीवाल को मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया. इसके अलावा ट्रेनी कमांडर डिप्टी ट्रेनिंग डिप्टी एसपी आदित्य नारायण पालीवाल को भी मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डिप्टी एसपी को सम्बोधित करते हुए कहा, कि 15 दिन के प्रशिक्षण के बाद आज बहुत ही शानदार परेड़ का प्रदर्शन किया गया. इसके लिए आप सभी को साथ ही अकेडमी के सभी अधिकारियों को बहुत बहुत बधाई. अकादमी के प्रशिक्षकों का योगदान रहा है, इसके लिए भी उन सभी का हृदय से अभिनंदन करता हूं.
सीएम योगी ने कहा, कि आप पुलिस बल में एक जिम्मेदार पद पर नियुक्त हो रहे हैं. जहां अपराध नियंत्रण के साथ-साथ कानून व्यवस्था को बनाए रखना अनुशासन और सत्य निष्ठा का सफल उदाहरण आप सभी स्थापित करेंगे. पुलिस सेवा में चुनौतियां कभी खत्म नहीं होती. पुलिस बल को हमेशा मुकाबले में होता है. समाज का जनमानस पुलिस की यूनिफॉर्म को देखकर होना चाहिए.
सीएम ने आगे कहा, कि पिछले 7 वर्षों के दौरान पुलिस प्रशिक्षण की क्षमता को तीन गुना बढ़ाने में सफलता प्राप्त हुई है. मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण के लिए लखनऊ, गोरखपुर, बदायूं में महिला पीएसी बटालियन का कार्य आगे बढ़ा है. पिछले 7 वर्ष में उत्तर प्रदेश के अंदर कोई दंगा नहीं हुआ. पर्व और त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए हैं. दीक्षांत परेड के पश्चात अब आप सबसे बड़े गौरवशाली पुलिस बल के का हिस्सा बनने जा रहे हैं.