CM Yogi Adityanath News: 2024 लोकसभा चुनाव नजदीक है। अब किसी भी वक्त चुनाव आयोग तिथियों का ऐलान कर सकता है। कयास लगाए जा रहे हैं की राजनीतिक दलों के साथ साथ चुनाव आयोग ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है।
वहीं, राजनीतिक दलों की बात करें तो लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के धुरंधर चुनावी मैदान में उतर आए है। इस चुनावी प्रचार के लिए बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की डिमांड बहुच ज्यादा बढ़ गई है। बता दें कि लोकसभा चुनाव में सीएम योगी की एक बार फिर से मांग है. यूपी के अलावा दूसरे राज्यों में भी सीएम योगी के रोड शो की मांग है। यूपी के अलावा दूसरे राज्यों में भी सीएम योगी की लोकप्रियता बढ़ रही है। राजस्थान, एमपी, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक में सीएम योगी जनसभा करेंगे।
वहीं, तमिलनाडु, हिमाचल, उत्तराखंड, बिहार में भी चुनावी जनसभा को लेकर सीएम योगी की डिमांड की जा रही है. पहले चरण के प्रत्याशी घोषित होने के बाद रैली और रोड शो के लिए सीएम योगी की मांग है. चुनावी रैली, जनसभा का प्रस्तावित कैलेंडर बीजेपी तैयार कर रही है।