आगरा: यूपी के आगरा जिले में लोकसभा चुनाव प्रचार के मद्देनजर बुधवार (3 अप्रैल) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे। यहां उन्होंने चुनावी अभियान की शुरुआत फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र में जनचौपाल से की। सीएम शमसाबाद स्थित एपी सिंह इंटर कॉलेज पहुंचे। यहां सीकरी के बीजेपी उम्मीदवार राजकुमार चाहर के समर्थन में जन चौपाल को संबोधित किया।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पहले बड़े-बड़े दावे होते थे, लेकिन दुश्मन देश के घुसपैठिये भारत में घुस जाते थे। आज घुसने में कांपते हैं। हमने सर्जिकल स्ट्राइक से बता दिया कि हम घुसपैठियों का क्या हाल करते हैं। पूर्वाचंल का आतंक और उग्रवाद कम हुआ है। मेडिकल कॉलेज, मेट्रो और स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतर किया।
हम सबका साथ, सबका विकास की बात करते हैं
जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक तरफ फैमिली फर्स्ट और दूसरी तरफ नेशन फर्स्ट वाले लोग हैं। एक तरफ जातिगत बातें करके सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न किया जाता है तो दूसरी तरफ ‘सबका साथ सबका विकास’ की बात की जाती है।