पेपर लीक स्टिंग पर सीएम योगी सख्त, विधायक बेदी राम अंडरग्राउंड; ओपी राजभर पहुंचे दिल्ली

लखनऊ: यूपी में पेपर लीक स्टिंग में फंसे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के विधायक बेदी राम अंडरग्राउंड हो गए। वह दो दिन से कहां हैं, इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं मिल रही है। साथ ही पार्टी के नेताओं को भी उनकी लोकेशन की जानकारी नहीं है। मोबाइल बंद है। अब पेपर लीक स्टिंग पर सरकार भी सख्त है।

गुरुवार को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर को तलब किया तो वहीं, मुलाकात के बाद शुक्रवार सुबह राजभर दिल्ली पहुंच गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, योगी सरकार ने स्टिंग वीडियो की जांच में एसटीएफ को लगा दिया। मामला विधायक से जुड़ा है, ऐसे में एसटीएफ को गोपनीय तरीके से जांच के लिए कहा है। एसटीएफ लखनऊ में बेदी राम के घर के आस-पास डेरा डाले हैं।

भाजपा हाईकमान ने मांगी रिपोर्ट

इस मामले में भाजपा हाईकमान ने रिपोर्ट मांगी है। इस प्रकरण पर कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि तमाम एडिटेड वीडियो आते हैं, बेदी राम के वीडियो की सत्यता पता लगाने के लिए जांच होनी चाहिए। यही कहूंगा कि योगीजी पेपर लीक मामले पर सख्त हैं। ओमप्रकाश राजभर को भी ध्यान देना चाहिए।

गौरतलब है कि बेदी राम का 26 जून को एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह एक युवक से पेपर और लेन-देन की बात कर रहे हैं। बेदी राम कह रहे हैं- मैं बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश कई राज्यों में भर्ती कराता हूं। एक-एक परीक्षा में 40-40 लोगों की भर्ती कराता हूं।