Code of Conduct: देश में आम चुनाव का बिगुल बज चुका है. लोकसभा चुनाव सात चरणों में होंगे और चार जून को इसके नतीजे आएंगे. इसके साथ ही आचार संहिता भी प्रभावी हो गई है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लोकसभा चुनाव की तैयारी प्रशासन ने पूरी कर ली है. आचार संहिता की निगरानी के लिए नौ वीडियो सर्विलांस टीमें बनाई गई हैं. इसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने 27 उड़नदस्तों की टीम बनाई है. सभी टीमें निगरानी रखेंगी की आचार संहिता का कहीं भी उल्लंघन न हो.
कई कार्यों पर पूर्ण प्रतिबंध
आचार संहिता प्रभावी होने के बाद कई कार्यों पर पूर्ण प्रतिबंध लग गया है. 50 हजार से ज्यादा का कैश लेकर नहीं चल सकेंगे. वाहनों में किसी भी पार्टी का झंडा नहीं लगा सकेंगे. वाहनों, बैठकों में लाउडस्पीकर को लेकर समय तय किया गया है. केवल राजनीतिक दलों के पदाधिकारी ही गाड़ियों पर झंडा प्रयोग कर सकेंगे. उसके लिए भी आरओ से अनुमति लेनी होगी. सरकारी वाहन राजनीतिक कार्य में प्रयोग नहीं होंगे. राजनीतिक गतिविधियों में सरकारी कर्मचारी शामिल नहीं होंगे. लाउस्पीकर के लिए अनुमति लेनी होगी. बिना सूचना के रैली, जुलूस आदि नहीं निकल सकेंगे.