भोपाल: दो दिनों से ट्रक ड्राइवरों के द्वारा चल रही हड़ताल केंद्र सरकार के आश्वासन के बाद अब खत्म होती नजर आ रही है। इस दौरान देश के कोने-कोने में ट्रक ड्राइवरों ने हड़ताल की और सड़कों पर ट्रकों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। इसी दौरान ट्रक ड्राइवर से एक कलेक्टर की बातचीत का वीडियो वायरल हो गया। इस वीडियो में कलेक्टर ड्राइवर की औकात पूछते नजर आए। हालांकि, अब उन्होंने अपने बयान पर सफाई दी है। वीडियो में मध्य प्रदेश में शाजापुर के कलेक्टर किशोर कन्याल एक ड्राइवर से कहते नजर आ रहे थे कि तुम्हारी औकात ही क्या है? वीडियो जमकर वायरल हुआ, जिसके बाद कलेक्टर को सफाई देने सामने आना पड़ा।