चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (24 मई) को गुरदासपुर के दीनानगर में एक रैली को संबोधित किया। इसमें उन्होंने गुरदासपुर, अमृतसर और होशियारपुर लोकसभा सीटों को साधा। अपने संबोधन में पीएम ने राहुल गांधी और भगवंत मान सरकार को निशाने पर रखा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राष्ट्र रक्षा हो, आस्था और संस्कृति की रक्षा हो या फिर देश का विकास… पंजाब ने, सिख समाज ने हमेशा आगे बढ़कर काम किया है। गुरदासपुर का तेज विकास हो, पंजाब का तेज विकास हो और देश का तेज विकास हो, अपने तीसरे कार्यकाल में मैं आपकी उम्मीदों पर खरा उतरुं, इसलिए मैं आपसे आशीर्वाद मांगने आया हूं। उन्होंने कहा कि पंजाब गुरु नानक देव जी की धरती है। गुरदासपुर से भाजपा का खास नाता रहा है। इसलिए चार बार सांसद रह चुके विनोद खन्ना को आज भी गुरदासपुर की जनता याद कर रही है। सेलिब्रिटी की दुनिया अलग होती है लेकिन वह जमीन से जुड़ा होता है। सांसद विनोद खन्ना ने लोकसभा हलके में ऐसे विकास कार्य किए जो किसी भी नेता की तरफ से अभी तक नहीं किए गए।
विपक्ष पर जमकर बरसे प्रधानमंत्री मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आज एक ओर भाजपा-एनडीए है, विकसित भारत का स्पष्ट विजन है, राष्ट्र प्रथम का संकल्प है, 10 साल का ट्रैक रिकॉर्ड है, भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार है। वहीं दूसरी ओर इंडी गठबंधन है जो घोर सांप्रदायिक, घोर जातिवादी, घोर परिवारवादी है। उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस-झाड़ू वाले, ये इंडी गठबंधन के लोग देश की जनता को पता नहीं क्या समझते हैं… ये लोग दिल्ली में दोस्त होने का दिखावा करते हैं… भ्रष्टाचारियों को बचा रहे हैं… और यहां पंजाब में एक दूसरे को गाली दे रहे हैं। जनता भी जान गई है कि इन दोनों दुकानों का शटर एक ही है। इसलिए इंडी गठबंधन को हराने के लिए आपको सिर्फ भाजपा को ही वोट देकर अपने सपनों को पूरा करना है।
उन्होंने कहा कि हमारे पंजाब को सबसे ज्यादा घाव इसी इंडी गठबंधन ने दिये। आजादी के बाद विभाजन का घाव… स्वार्थ के चलते अस्थिरता का घाव… पंजाब में अशांति का लंबा दौर… पंजाब के भाई-चारे पर हमला… हमारी आस्था पर चोट… कांग्रेस ने पंजाब में क्या कुछ नहीं किया? यहां इन्होंने अलगाववाद को हवा दी… फिर दिल्ली में सिखों का नरसंहार करवाया। कांग्रेस जब तक केंद्र सरकार में रही, दंगाइयों को बचाती रही। ये मोदी है जिसने सिख दंगों की फाइलें खुलवाई। ये मोदी है जिसने आरोपियों को सजा दिलवाई।
कैप्टन अमरिंदर सिंह की भी बात निकली
मोदी ने कहा कि कांग्रेस जब पंजाब में सत्ता में थी, तो कांग्रेस चाहती थी कि रिमोट कंट्रोल से पंजाब की सरकार चलाएं। लेकिन कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिल्ली के शहजादे का आर्डर मानने से इंकार कर दिया। उन्होंने सीमावर्ती राज्य होने के कारण राष्ट्रीय सुरक्षा को प्राथमिकता दी। परिणाम ये हुआ कि कांग्रेस के शाही परिवार और शहजादे ने उनको मुख्यमंत्री पद से हटा दिया। पंजाब का ये अपमान क्या कोई कभी भूल सकता है?
आप पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री ने कहा कि दुर्भाग्य से आज भी पंजाब को रिमोट से चलाने की कोशिश हो रही है। दिल्ली के दरबारी पंजाब चला रहे हैं। पंजाब के सीएम अपने आप कोई फैसला नहीं ले सकते। इनके मालिक जेल गए, पंजाब की सरकार ठप्प पड़ने लगी। यहां के मुख्यमंत्री सरकार चलाने के लिए, नए आर्डर लेने के लिए तिहाड़ जेल तक चले गए।
उन्होंने कहा कि ये इंडी गठबंधन वाले देश की सुरक्षा के लिए बहुत बड़ा खतरा है। कांग्रेस कश्मीर में फिर से 370 लागू करने की बात कर रही है। इन्हें फिर से कश्मीर में आतंकवाद चाहिए, इन्हें फिर से कश्मीर को अलगाववादियों को सौंपना है। ये फिर से पाकिस्तान को दोस्ती के पैगाम भेजेंगे और पाकिस्तान बम धमाके करता रहेगा।
मैं देश नहीं मिटने दू्ंगा
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरा सौभाग्य रहा है कि मैंने पंजाब की धरती पर लंबे समय तक काम किया है। गुरुओं की इस धरती ने मुझे सिखाया है – सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा, मैं देश नहीं रुकने दूंगा।