मीडिया संस्थान पर हुई कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस ने ज्ञापन देकर जताया विरोध

भाजपा सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

बरेली: दिल्ली में मीडिया संस्थानों पर हुई कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस कमेटी ने बरेली में राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। इस मौके पर कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करके प्रदर्शन किया। पूर्व महापौर प्रत्याशी डॉक्टर केबी त्रिपाठी के नेतृत्व में ज्ञापन के माध्यम से वर्तमान समय में केंद्र सरकार के इशारे पर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में स्थापित प्रेस /मीडिया की स्वतंत्रता को कमजोर किये जाने की ओर ध्यान दिलाया।

ज्ञापन से पूर्व शाहमत गंज चौराहा स्थित जिला कांग्रेस कमेटी के जिला कार्यालय पर उपस्थित कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर केबी त्रिपाठी ने कहा कि जब से केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार स्थापित हुई है वह किसी भी स्थिति में अपनी बुराई सुनने को तैयार नहीं है। इसी का परिणाम है कि आज यदि मीडिया का कोई व्यक्ति केंद्र सरकार की नाकामियों की ओर आम जनमानस का ध्यान आकर्षित कराने का प्रयास करता है, तो सरकारी एजेंसियों के माध्यम से उसे अनायास परेशान किया जाता है। वर्तमान में केंद्र कि भाजपा सरकार सच को सुनना नहीं चाहती है और सभी को चुप करने का वह लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन कांग्रेस पार्टी चुप नहीं बैठने वाली है। वह हमेशा से ही अन्याय के खिलाफ लड़ती आई है और आगे भी लड़ती रहेगी।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य प्रेम प्रकाश अग्रवाल ने कहा की केंद्र सरकार के इशारे पर न्यूज वेबसाइट न्यूजक्लिक के संस्थापक और प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ सहित इससे जुड़े पत्रकारों के घरों पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा छापेमारी की गई साथ ही उनके मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त कर लिए गए हैं जो किसी भी स्थिति में स्वस्थ लोकतांत्रिक परंपराओं के खिलाफ है जिसकी कांग्रेस पार्टी बोर्ड निंदा करती है।

ज्ञापन देने वालों में प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर केबी त्रिपाठी, एआईसीसी सदस्य प्रेम प्रकाश अग्रवाल, पूर्व विधायक मास्टर छोटेलाल गंगवार, जिला प्रवक्ता पंडित राज शर्मा, जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा, जिला उपाध्यक्ष हेमेंद्र शर्मा एडवोकेट, जिला महासचिव जिया उर रहमान, जिला उपाध्यक्ष सुरेश बाल्मीकि, जिला महासचिव उल्फत सिंह कठेरिया, जिला महासचिव मो. उवैस खान, पूर्व पार्षद मोहम्मद यामीन रजा, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष कमर गनी, पाकीजा खान, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉक्टर मेहंदी हसन, साहिब सिंह, निशाकत अली, हर्ष बिसरिया, अकरम खान, तबरेज ख़ान, अमित कश्यप, मोबीन कुरैशी, प्रताप सिंह सागर, सुंदरम मौर्य, सुरेश दिवाकर, हर्षित दुबे, कमरुद्दीन सैफी, शमशुल इस्लाम, प्रवीण कुमार आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।