कांग्रेस पार्टी ने इन्दिरा गांधी और सरदार पटेल को किया याद

सरदार पटेल जैसा कोई नेता न हुआ और न होगा

बस्ती: कांग्रेस पार्टी कार्यालय पर भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी की पुण्यतिथि एवं लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गयी। वक्ताओं ने दोनों महान विभूतियों के विराट व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। पूर्व विधायक अंबिका सिंह ने कहा, सरदार पटेल ने जहां छोटी-छोटी रियासतों को एक में मिलाकर समूचे राष्ट्र को एकता व अखण्डता का संदेश दिया, वहीं इन्दिरा गांधी ने बैंकों के राष्ट्रीयकरण जैसे ऐतिहासिक फैसले लिए।

सरदार पटेल को लौह पुरुष तो इन्दिरा को लौह महिला कहकर आज भी भारत के इतिहास में सम्मान दिया जाता है। उन्होंने कहा दोनों महान विभूतियों का व्यक्तित्व व राजनीतिक आदर्श मौजूदा राजनेताओं के लिये सबक है। पूर्व जिलाध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने कहा, आज के नेताओं में त्याग, समर्पण और निर्णय लेने की क्षमता की भारी कमी है। यही कारण है कि प्रचण्ड बहुमत की सरकारें भी देश को सही दिशा नहीं दे पा रही हैं। उन्होंने कहा कि इन्दिरा गांधी और सरदार पटेल जैसा कोई नेता न हुआ और न होगा। इनके रास्तों पर चलने के लिये छल कपट, झूठ से दूर रहना होगा और व्यक्ति आधारित विकास का रोडमैप लाना होगा।

कार्यक्रम का संचालन पीसीसी सदस्य नर्वदेश्वर शुक्ल ने किया। इस अवसर पर बाबूराम सिंह एडवोकेट, डा. शीला शर्मा, अशोक श्रीवास्तव आदि ने भी दोनों महान विभूतियों को युगदृष्टा बताते हुए इनके विचारों को अपनी ताकत बनाने का आवाह्न किया। कार्यक्रम में नीलम विश्वकर्मा, शकुन्तला देवी, महेन्द्र श्रीवास्तव, देवी प्रसाद पाण्डेय, गुड्डू सोनकर, लालजीत पहलवान, गिरजेश पाल, मुकेश कुमार शुक्ल, अशफाक आलम कुरैशी, रंजना सिंह, आरवी भारती, अमित चतुर्वेदी, मो. आसिफ अली, शिवविभूति मिश्र, अवधेश सिंह, प्रवीण कुमार वर्मा, गंगा प्रसाद मिश्र, कंचन देवी, सर्वेश कुमार शुक्ल तथा डीएन शास्त्री सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे।