कांग्रेस दलितों की हितैषी, घर वापसी का आवाह्न

दलितों का सम्मान कांग्रेस में सुरक्षित है दलितों का सम्मान: अंबिका सिंह

बस्ती: कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के कप्तानगंज गांव में दलित गौरव संवाद कार्यक्रम के तहत चौपाल का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए पूर्व विधायक अंबिका सिंह ने कहा कि कांग्रेस दलितों की सदैव हितैषी रही है। राजनीति में आई गिरावट के चलते दुष्प्रचार का सहारा लेकर दलितों को कांग्रेस से दूर कर दिया गया। दो बार केन्द्र में सरकार बनाने के बावजूद भारतीय जनता पार्टी दलितों को उनको सुरक्षा और सम्मान की गारण्टी नहीं दे सकी।

केवल उनका दोहन किया, भावनात्मक तरीके से गुमराह कर उनका वोट लिया और जब हक देने की बात आई तो फारवर्ड को आगे कर दिया। उन्होंने दलित बिरादरी के लोगों को पार्टी से जुड़ने का आवाह्न किया। प्रदेश सचिव देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा, आगामी लोकसभा चुनाव से पहले सभी दलित भाइयों को घर वापसी करनी है, जिससे छल कपट, झूठ से छुटकारा मिले और देश में फिर से राजनीतिक आदर्श कायम हो। जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ‘ज्ञानू’ ने कहा दलित भाइयों को कांग्रेस ही उनका हक दिला सकती है। लोकसभा चुनाव में अपनी वोट की ताकत दिखानी होगी।

इस अवसर पर विश्वनाथ चौधरी, नवदेश्वर शुक्ला, शौकत अली नन्हू, गुड्डू सोनकर, चन्द्रशेखर चौधरी, अभिषेक सिंह, मनीष कुमार, दिनेश कुमार, रामचन्दर, शमशेर, रामजी शर्मा, सूरज सोनी, दुर्गा प्रसाद, दिलीप, शुभम, विशाल, प्रमोद, पिण्टू, आकाश, सरिता, सावित्री सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।