सिपाही भर्ती परीक्षा 2024: महिला पुलिसकर्मी समेत चार हिरासत में, पूर्व मंत्री यासर शाह पर FIR

लखनऊ: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की आशंका में एसटीएफ ने सख्‍त एक्‍शन लिया। टीम ने गोरखपुर के बांसगांव कस्बे की निवासी महिला पुलिसकर्मी सहित चार लोगों को हिरासत में लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, संदिग्धों के मोबाइल फोन में पांच अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र मिले हैं। पकड़े गए आरोपियों में एक दिल्ली का रहने वाला है। मोबाइल में सिपाही भर्ती के 5 एडमिट कार्ड मिले हैं, सभी के मोबाइल फोन को कब्जे में लेने के साथ ही टीम पूछताछ कर रही है। इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

एसटीएफ ने घर से उठाया

बताया जा रहा है कि महिला कांस्टेबल को एसटीएफ ने घर से उठाया है। महिला कांस्टेबल की श्रावस्ती में तैनाती है। महिला कांस्टेबल के अलावा जिन अन्य तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है उनमें एक लड़का दिल्ली का और दूसरा ड्राइवर और तीसरा निजी सुरक्षाकर्मी है। युवक दिल्ली से गोरखपुर अभ्यर्थियों से पैसे लेने आया था।

पूर्व मंत्री यासर पर एफआईआर

वहीं, समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री यासर शाह के खिलाफ पेपर लीक होने की अफवाह फैलाने का आरोप लगा है। भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्णा के आदेश के बाद लखनऊ के हुसैनगंज थाने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। इसके अलावा 11 टेलीग्राम चैनल के संचालकों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज हुई है, जो पेपर लीक होने की बात कहकर अभ्यर्थियों से ठगी कर रहे थे।

भर्ती बोर्ड अध्यक्ष राजीव कृष्णा ने बताया कि मुख्यालय में बने कंट्रोल रूम में करीब 12 हजार अभ्यर्थियों ने कॉल करके शिकायत की थी कि टेलीग्राम चैनल के माध्यम से दावा किया जा रहा है कि पेपर लीक हो गया है, पेपर को बेचा जा रहा है। दावे की जांच की गई तो 11 टेलीग्राम चैनल ऐसे सामने आए जो ठगी कर रहे थे। ये अभ्यर्थियों से ऑनलाइन माध्यम से पैसों की वसूली कर रहे थे। इसके अलावा पूर्व मंत्री यासर शाह के एक्स हैंडल से पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने की अफवाह फैलाई गई थी।

यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा का पहला दिन

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए हो रही परीक्षा का आज पहला दिन है। आज दो पालियों में करीब नौ लाख अभ्यर्थी 67 जिलों में बनाए गए 1174 केंद्रों में परीक्षा देंगे। सुबह 10 बजे से शुरू होने वाली पहली पाली की परीक्षा में करीब 4 लाख 81 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए हैं। यूपी एसटीएफ, यूपी पुलिस, पीएसी और भर्ती बोर्ड परीक्षा को सुरक्षित तरीके से संपन्न करने में जुटी हुई है।