खतरनाक होता जा रहा है कोरोना, 24 घंटों में पांच की मौत

602 नए मामले आने से मचा हड़कंप

नई दिल्ली: देश में एक बार फिर से कोरोना डराने लगा है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 602 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इससे वायरस के कारण पांच लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 4440 हो गई है। मंगलवार को भारत में कोरोना के 573 मामले दर्ज किए गए थे। देश में कोरोना के साथ-साथ इसके सब वेरिएंट JN.1 के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है।

मंगलवार को JN.1.के 312 मामले सामने आए थे। कोरोना का यह नया वेरिएंट 10 राज्यों में फैल चुका है। केरल से इसके सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। केरल में मंगलवार को JN.1 के 147 मामले सामने आए थे। इसके अलावा गोवा से 51, गुजरात से 34, महाराष्ट्र से 26, तमिलनाडु से 22, दिल्ली से 16, कर्नाटक से 8, राजस्थान से 5, तेलंगाना से 2 और ओडिशा से एक मामले सामने आए हैं।