CUSAT University Stampede Case: केरल सरकार ने कुलपति को तलब कर मांगी जांच रिपोर्ट

तिरुवनंतपुरम: कोच्चि विश्वविद्यालय में मची भगदड़ में चार छात्रों की मौत के मामले में केरल सरकार एक्शन मोड में आ गई है। केरल के उच्च शिक्षा मंत्री आर बिंदू ने विभाग के प्रमुख सचिव और विश्वविद्यालय के कुलपति को जांच रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है। बता दें कि शनिवार शाम को विश्विद्यालय में आयोजित एक कॉन्सर्ट में भगदड़ मची थी, जिसमें 60 से अधिक छात्र घायल हुए हैं।

शिक्षा मंत्री बिंदू ने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो और इससे बचने के लिए उचित दिशा-निर्देश जारी किए हैं। हम मामले में सभी एहतियात बरतेंगे। विश्वविद्यालय में हर साल कार्यक्रम होते हैं। यह सामान्य है। कार्यक्रम में ऐसी दुखद घटना पहली बार हुई है। हम कारणों का पता लगा रहे हैं कि आखिर कैसे भगदड़ मची, जिससे भविष्य में सावधानी बरती जा सके। मामले की जांच की जा रही है। मैंने पहले ही प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा और विश्वविद्यालय के कुलपति को अपनी रिपोर्ट सौंपने के आदेश दे दिए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

कानून मंत्री ने भी जताया घटना पर दु:ख

वहीं, केरल के कानून मंत्री पी राजीव ने घटना पर दु:ख जताया है। उन्होंने कहा कि यह चौंकाने वाली घटना है। हमने चार लोगों को खो दिया। केरल में ऐसा पहली बार हुआ है। यह हैरान करता है। हम मौके पर पहुंचे। सभी घायलों से बात की। दो छात्रों को दूसरे अस्पताल भिजवाया गया है। हम सभी छात्रों का उत्तम इलाज करा रहे हैं। सरकार ने उचित कदम उठाए हैं। पुलिस ने भी जानकारी मिलते ही फुर्ती दिखाई और बचाव अभियान शुरू किया। स्वास्थ्य मंत्री भी मामले में करीब से नजर रख रहे हैं। जरूरतमंदों को निजी अस्पतालों में भी भेजने की तैयारी की जा रही है।

16 लोगों की अस्पताल से छुट्टी

स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, 60 घायलों में से 16 घायलों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। दो लोग अस्पताल में भर्ती हैं। मृतकों के शवों को आज पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जाएगा, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। केरल एडीजीपी एम आर अजित कुमार का कहना है कि घटना एक असाधारण दुर्घटना है। इलाके में अचानक बारिश हो गई थी। बारिश से बचने की वजह से छात्रों में भगदड़ मच गई।