CWC 2023: रोहित-सूर्या की पारियों से भारत को मिला बल, इंग्लैंड को 230 रनों का लक्ष्‍य

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क: आईसीसी वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 में भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच मुकाबला रविवार को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्‍टेडियम में खेला जा रहा है। इतिहास बताता है कि विश्‍व कप में अब भी इंग्लैंड के आंकड़े बेहतर हैं। आठ मैचों में से तीन में भारत जीता है, चार में इंग्लैंड और एक मैच टाई रहा है। वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ भारत को अंतिम जीत साल 2003 में मिली थी। मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 230 रनों का लक्ष्‍य दिया है। टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित ओवर्स में नौ विकेट पर 220 रन बनाए। अंतिम गेंद पर जसप्रीत बुमराह रनआउट हुए। बुमराह ने 16 रन बनाए। इससे पहले रोहित शर्मा ने 87 रन, केएल राहुल ने 39 रन और सूर्यकुमार यादव ने 49 रन बनाकर भारत को सम्मानजनक तक पहुंचाने में मदद की। वहीं, इंग्‍लैंड की ओर से तीन विकेट डेविड विली, क्रिस वोक्‍स और आदिल रशीद दो-दो व मार्क वुड ने एक विकेट हासिल किया है।