CWC 2023: इंग्लैंड के खिलाफ काली पट्टी बांधकर उतरी भारतीय टीम, जानिए वजह

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क: ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के मैच नंबर 29 में भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था।

आज के मैच में भारतीय खिलाड़ी पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी के सम्मान में काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे। इसे लेकर भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने अपडेट दिया। बिशन सिंह बेदी का लंबी बीमारी के बाद 23 अक्टूबर (सोमवार) को दिल्ली में निधन हो गया था।

इन स्पिनर्स के गुरु भी थे बिशन सिंह बेदी

बिशन सिंह बेदी ने 22 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी भी की थी और 67 टेस्ट मैचों में 266 विकेट भी चटकाए। बेदी ने 1560 विकेटों के साथ अपना प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर खत्म किया था। उनके परिवार में पत्नी अंजू, बेटा अंगद और बेटी नेहा हैं। वह राष्ट्रीय चयनकर्ता होने के साथ मनिंदर सिंह और मुरली कार्तिक जैसे कई प्रतिभाशाली स्पिनर्स के गुरु भी थे।

बिशन सिंह बेदी ने पारी में 14 बार पांच विकेट और मैच में एक बार 10 विकेट चटकाने का कारनामा किया। एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/98 रहा। बेदी सन् 1990 में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड दौरे के दौरान कुछ समय के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के मैनेजर थे। क्रिकेट से रिटायरमेंट के समय बिशन सिंह बेदी भारत की ओर से सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।

बिशन सिंह बेदी का क्रिकेट करियर

टेस्ट मैच- 67, विकेट- 266

वनडे मैच- 10, विकेट- 7

फर्स्ट क्लास मैच- 370, विकेट- 1560