केंद्रीय कैबिनेट में फैसला, दिल्ली मेट्रो के दो नए कॉरिडोर को मिली मंजूरी

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो के दो नए कॉरिडोर को मंजूरी मिल गई है। इसके लिए 8400 करोड़ रुपये खर्च होंगे। केंद्र सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक के बाद इसकी जानकारी बुधवार (13 मार्च) को केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि पहला कॉरिडोर लाजपतनगर से साकेत जी ब्लॉक के बीच होगा, जिसकी लंबाई 8.4 किलोमीटर होगी। वहीं, दूसरा कॉरिडोर इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ के बीच होगा, जिसकी लंबाई 12.4 किलोमीटर होगी। इन दोनों कॉरिडॉर का काम मार्च 2029 तक पूरा कर लिया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी

मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि लाजपत नगर से साकेत के बीच बनने वाला मेट्रो ब्लॉक सिल्वर, मेजेंटा, पिंक और वॉयलट लाइन्स को जोड़ेगा। इस पर आठ स्टेशन होंगे और यह पूरी तरह से एलिवेटेड होगा। उन्होंने बताया कि इंद्रलोक और इंद्रप्रस्थ के बीच बनने वाले 12.377 किलोमीटर के कॉरिडोर के जरिए ग्रीन लाइन का एक्सटेंशन किया जाएगा। इसके यात्रियों को रेड, यलो, एयरपोर्ट लाइन, मेजेंटा, वॉयलट और ब्लू लाइन से इंटरचेंज करने की सुविधा मिलेगी। इस कॉरिडोर के जरिए हरियाणा के बहादुरगढ़ रीजन के लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।