मुफ्फरनगर: उत्तदर प्रदेश पुलिस भी किसान संगठनों के दिल्ली कूच को लेकर अलर्ट पर है। मुजफ्फरनगर में गाजीपुर बॉर्डर पर धरना प्रदर्शन के मद्देनजर पुलिस ने दो किसान नेताओं को घरों में नजरबंद कर दिया है, जिससे वह समर्थकों के साथ दिल्ली प्रदर्शन में शामिल न हो सकें। सोमवार रात से नंगला राई और कुटेसरा गांवों में दोनों नेताओं के मकानों पर पुलिस बल तैनात है।
भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत के जिलाध्यक्ष साकिर मुखिया नंगला राई और मंडल अध्यक्ष अनुभव त्यागी कुटेसरा के रहने वाले हैं। पुलिस को संकेत मिले कि संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में गाजीपुर बॉर्डर मंगलवार को होने वाले प्रदर्शन में वे शामिल होंगे तो थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने दोनों के घरों पर निगरानी शुरू कर दी। दोनों के घर पर पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस ने मित्रवत व्यवहार की तरह घरों पर रहकर सतर्कता बरती। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शांति भंग न हो, इसलिए किसान नेताओं को दिल्ली किसान आंदोलन में जाने से रोका गया है।
किसान संगठनों ने दी चेतावनी
वहीं, विभिन्न किसान संगठनों ने कहा कि किसानों को उनका हक मिलना चाहिए। किसानों पर जिस तरह फायरिंग की गई, वह निंदनीय है। साथ ही यह चेतावनी भी दी गई कि हमसे भी दिल्ली दूर नहीं है। अगर किसानों को नुकसान पहुंचाया गया तो पश्चिम यूपी के किसान भी दिल्ली को घेरने से पीछे हटने वाले नहीं है। हर हाल में किसानों को न्याय मिलना चाहिए।