बस्ती: सोनहा थाना क्षेत्र के सादुल्लाहपुर निवासी गोपी पुत्र राम मूरत ने अपर पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पत्र में राम मूरत ने कहा है कि गांव के ही महीबुल्लाह ने गत 24 जनवरी की शाम लगभग 8 बजे उस पर अभद्र टिप्पणी करते हुये गालियां दी। विरोध करने पर महीबुल्लाह और उसके साथियों ने गोपी को बुरी तरह से मारा पीटा। उसके सिर, हाथ व शरीर में काफी चोटे आयी हैं। गोपी ने 112 पर सोनहा पुलिस को सूचना दिया। पुलिस ने मौके से दो लोगों को पकड़ा और थाने ले गई। गोपी के अनुसार पुलिस चोटों का मुआयना कराकर मुकदमा दर्ज करने की जगह सुलह करने का दबाव बना रही है। गोपी ने मांग किया कि दोषियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करने के साथ ही उसके परिवार के जान माल की रक्षा किया जाय क्योंकि दबंग कोई भी हरकत कर सकते हैं।