देवरिया हत्याकांड पर अखिलेश यादव ने सीएम योगी को दी नसीहत

सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर सरकार से लगाई गुहार

लखनऊ: देवरिया हत्याकांड पर सपा की तरफ से सियासत शुरू हो गई है। मामले को लेकर भड़काऊ पोस्ट करने पर जहां सपा के कुछ नेताओं पर पुलिस ने कार्रवाई की है, वहीं समाजावादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने देवरिया कांड में योगी सरकार को घेरा है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर सरकार से गुहार लगाई है कि किसी भी पक्ष के साथ अन्याय न होने पाए।

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि देवरिया कांड में अगर किसी भी पक्ष के साथ अन्याय हुआ तो ये भी एक अपराध होगा। शासन-प्रशासन का दायित्व है कि वो वातावरण को तनावमुक्त करे व रखे और ऐसा कोई भी काम न करे जो माहौल बिगाड़े। उन्होंने आगे लिखा कि शांति की कोशिश का अंत किसी की हत्या या हत्या का प्रतिकार नहीं हो सकता और न ही ऐसी वारदातें किसी सत्ता के लिए सियासी फ़ायदा उठाने का मौका होनी चाहिए।

बता दें कि देवरिया जनपद के फतेहपुर गांव में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव और सत्यप्रकाश दुबे के बीच जमीनी विवाद लंबे समय से चल रहा था। प्रेमचंद यादव से अपनी जमीन वापस पाने के लिए सत्यप्रकाश दुबे पुलिस और जिला प्रशासन से इंसाफ की गुहार भी लगा चुका था। मामला कोर्ट में चल रहा है, जिसको लेकर प्रेम यादव उसको अक्सर धमकाता रहता था। 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर प्रेमचंद यादव सत्यप्रकाश दुबे के घर मुकदमे की पैरवी को रोकने गया था। लेकिन, इस दिन सत्यप्रकाश दुबे का धैर्य जवाब दे गया और उसने प्रेमचंद ईंट से कूचकर हत्या कर दी। प्रेमचंद की हत्या के बाद आक्रोशित उसके समर्थकों ने सत्यप्रकाश दुबे के घर पर धावा बोल दिया और घर में मौजूद सभी पांच सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर दी। हालांकि इस दौरान सत्यप्रकाश का एक मासूम बच्चा बच गया है, जिसका लखनऊ मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।