विकास प्राधिकरण ने की अवैध कालोनियों के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्रवाई

अहलादपुर पुलिस चौकी बड़ा बाईपास किया गया था अवैध कब्जा

बरेली: विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध कालोनियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई, जिसमें प्रेम यादव, केपी कन्नौजिया आदि द्वारा अहलादपुर पुलिस चौकी बड़ा बाईपास पर लगभग 45 बीघा क्षेत्रफल में अम्बर ग्रीन सिटी एवं हाईवे इन्कलेव नाम से अवैध कालोनियों का निर्माण/विकास कार्य करते हुए भूखण्डों का चिन्हांकन, नाली, विद्युत पोल, साइट ऑफिस एवं सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा था।

सियाराम साहू (प्रधान) एवं आदि द्वारा बड़ा बाईपास ग्राम अहलादपुर पर कुन्ज वाटिका नाम से फेस-01, 02 एवं 03 में विभाजन करते हुए लगभग 30 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से कालोनियों में सीसी रोड, नाली, विद्युत पोल एवं बाउन्ड्रीवाल का निर्माण/विकास कार्य किया जा रहा था। उक्त अवैध कालोनियों के विरुद्ध उप्र नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए प्राधिकरण के सहायक अभियन्ता हरीश कुमार, अवर अभियन्तागण सुनील गुप्ता, एसके सिंह एवं प्रवर्तन टीम के द्वारा अवैध कालोनी के विरूद्व ध्वस्तीकरण की कार्यवाही सम्पादित की गयी।