फतेहपुर में सुरक्षित यातायात के लिए डीएम-एसपी ने किया जागरूक

फतेहपुर: जिलाधिकारी सी इंदुमती और एसपी उदय शंकर सिंह ने यातायात के प्रति लोगों को जागरूक किया। इसी के साथ जनपद में यातायात माह का शुभारंभ हो गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी यातायात होरीलाल, क्षेत्राधिकारी नगर वीर सिंह, क्षेत्राधिकारी थरियांव  प्रगति यादव, एआरटीओ लक्ष्मीकांत, पीटीओ सुरेन्द्र सिंह, प्रदीप गर्ग, समाज सेवी अशोक तपस्वी मौजूद रहे।

जिला मुख्यालय के ताम्बेश्वर चौराहे के पास एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहाँ पर स्कूल बैंड सहित सरस्वती विद्या मंदिर रघुवंशपुरम के छात्र,  यातायात पुलिस, 60 बटालियन एनसीसी कैडेट, राजकीय इंटर कालेज के छात्रों ने रैली निकाली। इस रैली को डीएम सी इंदुमती और एसपी उदय शंकर सिंह ने हरी झंडी दिखाई। शहर भ्रमण के साथ यह जागरूकता रैली ताम्बेश्वर चौराहा, डाक बंगला, आबूनगर चौकी होते हुए जीआईसी में समाप्त हुई।

फतेहपुर में सुरक्षित यातायात के लिए डीएम-एसपी ने किया जागरूक

डीएम-एसपी ने लोगों से की ये अपील

रैली में डीएम सी इंदुमती ने बताया कि लोगों को जागरूक किया जा रहा है। डीएम ने दो पहिया और चार पहिया चालकों से सीट बेल्ट पहनकर वाहन चलाने की अपील की। वहीं, एसपी उदय शंकर सिंह ने वैध प्रपत्र के साथ वाहन चलाने की अपील की। उन्‍होंने कहा कि एक माह तक जिले भर में यातायात जागरूकता अभियान चलेगा। इसमें जिले के अलग अलग विद्यालय में पुलिसकर्मी जाकर जागरूक करेंगे। एसपी ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग बिना लाइसेंस के अपने बच्चों को वाहन न दें। यातायात जागरूकता रैली में पुलिस के जवानों और छात्रों ने स्लोगन लिखे मैसेज लेकर लोगों को जागरूक किया।

फतेहपुर में सुरक्षित यातायात के लिए डीएम-एसपी ने किया जागरूक