ब्राजील: इंटरपोल ने एक 22 वर्षीय ड्रग किंगपिन को दबोचा है जो पिछले कई साल से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी भी हुई तो उसकी पत्नी की प्रेगनेंसी से। जी हां, इंटरपोल को टिप मिली की उसकी पत्नी बच्चे को जन्म देने वाली है और इसके लिए उसका अस्पताल का चक्कर लगता रहता है। यह जानकारी मिलते ही इंटरपोल की टीम हरकत में आई। उरुग्वे नागरिक डिएगो निकोलस मार्सेट अल्बा, कई वर्षों तक कानून के शिकंजों से बचने में कामयाब रहा था और अब उसे ब्राजील से गिरफ्तार किया गया है।
पत्नी की वजह से पुलिस के हत्थे चढ़ा ड्रग माफिया
पुलिस लंबे समय से कर रही थी तलाश
Next Post