भीषण गर्मी के चलते इस राज्य में समय से पहले गर्मियों की छुट्टियां घोषित, पढ़ें खबर

नई दिल्‍ली: वर्तमान में देश के कई राज्‍यों में गर्मी का प्रकोप जारी है। बढ़ते तापमान के कारण लोग घर से निकलने में हिचक रहे हैं। भीषण गर्मी के कारण पश्चिम बंगाल सरकार ने सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां समय से पहले शुरू करने की घोषणा की है। आधिकारिक सूचना के मुताबिक, 22 अप्रैल से पश्चिम बंगाल में समर वेकेशन शुरू हो जाएंगे। इससे पहले गर्मी की छुट्टियां 06 मई से शुरू होने वाली थीं। इसके अलावा कई निजी स्कूलों ने गर्मी की छुट्टियों को करीब एक सप्ताह और बढ़ा दिया है। वहीं, ओडिशा में भी गर्मी के प्रकोप को देखते हुए 20 अप्रैल तक स्कूलों में छुट्टियां चल रही हैं।

कोलकाता में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है और ह्यूमिडिटी 85 प्रतिशत के पार जा सकती है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार से सोमवार तक पूर्वी मिदनापुर, पश्चिम मिदनापुर, पुरुलिया, झाड़ग्राम, बांकुरा, पश्चिम बर्दवान, पूर्वी बर्दवान और बीरभूम में हीटवेव की स्थिति के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मुर्शिदाबाद और नादिया को लू के येलो अलर्ट में रखा गया है। मौसम अधिकारियों के अनुसार, आने वाले दिनों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक होने की उम्मीद है।

दिल्ली में 11 मई से शुरू होंगी गर्मियों की छुट्टियां

देश की राजधानी दिल्ली के स्कूल कैलेंडर के मुताबिक, इस साल गर्मी की छुट्टियां 11 मई से शुरू हो रही हैं, जोकि 30 जून 2024 तक जारी रहेंगी। यानी दिल्ली में इस साल छात्रों को एक महीने 19 दिन की छुट्टियां मिल रही हैं। बता दें कि 2024-25 सेशन में 220 दिन स्कूल खुलेंगे।