डायनेमेटिक टेक्नोलॉजीज को A220 विमानों के सभी दरवाजे बनाने का दिया ठेका,एक साल में इस कम्पनी ने दिया 173% का रिटर्न…

नई दिल्ली: एयरबस ने बेंगलुरु स्थित भारतीय कंपनी डायनेमेटिक टेक्नोलॉजीज को अपने A220 विमानों के सभी दरवाजे बनाने का ठेका दे दिया है। इसे ‘मेक इन इंडिया’ पहल के विस्तार के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसका ऐलान नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और अन्य लोगों की उपस्थिति में एक समारोह में किया गया। हालांकि, इससे जुड़ी वित्तीय जानकारी साझा नहीं की गई है।

क्या करती है डायनेमेटिक टेक्नोवलॉजीज?

डायनेमेटिक टेक्नोलॉजीज पहले से ही एयरबस A330 और A320 विमानों के ‘फ्लैप ट्रैक बीम’ की मैन्युफैक्चरिंग करती है। यह किसी भारतीय वैमानिकी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के लिए सबसे बड़े निर्यात ठेकों में से एक है। यह एयरबस द्वारा भी किसी भारतीय आपूर्तिकर्ता को दिया गया दरवाजों से जुड़ा ठेका है। Airbus ने साल 2023 में A320 विमान के ‘बल्क’ और ‘कार्गो’ दरवाजे के निर्माण का ठेका टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड को दिया था।

मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भारत विमान कलपुर्जा मैन्युफैक्चरिंग गतिविधियों के लिए एक गंतव्य बन रहा है। उन्होंने कहा कि एयरबस के लिए भारत में निवेश करने का यह सही वक्त है। विमान विनिर्माता का लक्ष्य देश से विमान कलपुर्जों की ‘सोर्सिंग’ को 1.5 अरब अमेरिकी डॉलर तक बढ़ाना है, जो पिछले साल 75 करोड़ डॉलर था।

साल भर में 166% रिटर्न दे चुकी है डायनेमेटिक टेक्नोलॉजीज

एयरबस के ऑर्डर की खबर से डायनेमेटिक टेक्नोलॉजीज के स्टॉक में तेजी देखने को मिली है। कंपनी का शेयर एक दिन में 5.62% की तेजी के साथ 7375.05 रुपये पर कारोबार कर रहा था। पिछले एक साल में ये कंपनी 173% का रिटर्न दे चुकी है।