बुनकर समाज का आर्थिक उन्नयन जरूरी: दानिश आजाद अंसारी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने बुधवार को बापू भवन स्थित कार्यालय में संयुक्त आयुक्त, हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग कैलाश प्रताप वर्मा के साथ बुनकर समाज के आर्थिक उन्नयन हेतु वर्तमान योजनाओं के साथ-साथ संभावित नवीन योजनाओं सम्बंधित के विषय में विस्तृत चर्चा की।

राज्यमंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने कहा की बुनकर समाज की तरक्की के लिए सरकार पूरी तरीके से संजीदा है और बुनकरों के विकास के लिए सरकार बहुत सारी योजनाएं चल रही है जैसे…

  • संत कबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार योजना
  • हथकरघा बुनकरों को विद्युत दर में छूट की प्रतिपूर्ति योजना
  • अटल बिहारी वाजपेई पावरलूम बुनकर फ्लैट रेट योजना
  • मुख्यमंत्री हैंडलूम एवं पावरलूम उद्योग विकास योजना
  • पावरलूम की जियो टैगिंग योजना
  • मुख्यमंत्री बुनकर सौर ऊर्जा योजना
  • उत्तर प्रदेश वस्त्र उद्योग नीति 2014 के अंतर्गत ब्याज उपादान योजना
  • उत्तर प्रदेश हथकरघा पावरलूम रेशम एवं वस्त्र नीति 2017
  • उत्तर प्रदेश वस्त्र एवं गार्मेटिंग पॉलिसी 2022
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
  • प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना
  • हथकरघा वस्त्रों के प्रदर्शन हेतु प्रदर्शनियों का आयोजन
  • क्लस्टर विकास कार्यक्रम

उन्होंने कहा,  बुनकर समाज के युवाओं को स्टार्टअप में प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा सकारात्मक स्टार्टअप नीति भी लागू की गई है। जिसमें बुनकर नौजवान को प्रोडक्शन यूनिट डालना हो, डिजाइनिंग स्टूडियो बनाना हो, मार्केटिंग कंपनी बनानी हो तो उसके लिए सरकार की तरफ से उन्हें प्रोजेक्ट कॉस्ट का 75% ग्रांट भी दिया जाएगा।