नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के राशन घोटाले से जुड़े मामले में ED की टीम एक बार फिर सक्रिय नजर आ रही है। आज यानी बुधवार को ईडी की टीम उत्तर 24 परगना जिले में फरार चल रहा शेख शाहजहां के घर पर छापेमारी की है। जानकारी के लिए बता दें कि यह वही TMC नेता हैं, जिनके घर पांच जनवरी को पहुंची ED की टीम पर भीड़ ने हमला किया था। टीम ने कार्रवाई के दौरान शेख के घर का दरवाजा तोड़ दिया।
ईडी अधिकारी ने समाचार एजेंसी बताया कि, “हम आज शेख के घर की तलाशी लेंगे। इसके साथ ही वहां के निवासियों से बात करने की भी कोशिश करेंगे। जानकारी के अनुसार ईडी अधिकारियों ने घर में घुसने के बाद अंदर से गेट बंद कर लिया और तलाशी शुरू कर दी।