पंजाब बीजेपी के पूर्व विधायक को ED का समन

5.76 मिलियन अमेरिकी डॉलर की रिश्वत का है मामला

नई दिल्ली: पंजाब बीजेपी के नेता, दो बार के पूर्व विधायक और पंजाब बीजेपी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अरविंद खन्ना को ED ने भेजा समन भेजा है। खन्ना को मनी लांड्रिंग के एक मामले में 30 जनवरी को ED के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। जब भी किसी विपक्षी नेता के घर ईडी का समन जाता है तो विपक्षी दल एक सुर में यह बात कहते नजर आते हैं कि केंद्र सरकार विपक्ष को टार्गेट करना चाहती है इसलिए सरकारी एजेंसियों को विपक्षी नेताओं के पीछे लगा दिया जाता है। लेकिन इस बार बीजेपी के दो बार के पूर्व विधायक अरविंद खन्ना को ED ने समन भेजा है। बताया जा रहा है कि अरविंद खन्ना को कथित एम्ब्रेयर भ्रष्टाचार मामले से संबंधित जांच में तलब किया गया है।