लखनऊ: ईद के चांद के दीदार होते ही हर तरफ ईद की खुशियां छा गईं। ईद की मुबारकबाद का सिलसिला शुरू होने के साथ ही राजधानी लखनऊ के बाजार भी पूरी रात गुलजार रहे। ईद उल फित्र की चांद रात में शहर के मुख्य बाजार अमीनाबाद, नजीराबाद, मौलवीगंज, नक्खास, चौक और खदरा सहित सभी बाजारों में रात भर खरीदारी से ईद की खुशियां बिखरती रहीं। इन बाजारों की दुकानों पर रात में भी मेला जैसी भीड़ जुटी। वहीं घरों में ख्वातीन ईद पर सिवईयों की मिठास मुंह में घोलने के लिये पूरी रात तैयारियों में लगी रहीं। गुरुवार की सुबह नमाजी और रोजेदारों ने नमाज अदा कर एक दूसरे को बधाई दी।
बुधवार को रमजान के 30 रोजे पूरे कर चुके रोजेदार पूरे इत्मीनान के साथ ईद की छूटी हुई तैयारियों को रात भर में पूरा करने में लगे रहे। अमीनाबाद का गड़बड़झाला हो या नक्खास की चूड़ी वाली गली। खदरा का दीनदयाल नगर का बाजार हो या हजरतगंज सहित शहर के तमाम बाजार ईद की खरीदारी में रात भर गुलजार रहे। ईद पर बच्चों से लेकर बड़ों तक में सबसे अलग दिखने की ख्वाहिश रहती है। महिलाओं में सजने संवरने के क्रेज के चलते सुहाग की निशानी के तौर पर पहनी जाने वाली चूड़ियों पर भी फैशन का असर दिख रहा है। नक्खास के चूड़ी वाली गली में चूड़ियों के कारोबारी मोहम्मद रिजवान ने बताया कि इस बार बाजार में जनकन के पठान स्टाइल चूड़ियां 100 रुपये दर्जन में मौजूद हैं। सफेद व मल्टी कलर की रंग बिरंगी चूड़ियां भी पसंद की जा रहीं हैं। बाम्बे क्रिस्टल आइटम में कड़े के सेट भी महिलाओं को भा रहे हैं। इस बार गुलूबंद स्टाइल की ज्वेलरी युवाओं को ज्यादा पसंद आ रही है।
कुर्ता-पायजामा और टोपियों की रही खूब मांग
ईद की नमाज के लिए कुर्ता-पायजामा और टोपियों की खूब मांग रही। शहर के बाजारों में पारंपरिक कुर्ता-पायजामा के साथ चिकन कारीगरी की अलग-अलग डिजाइनों के कुर्तों से बाजार सजे हुए हैं। पठानी सूट आज भी लोगों की पसंद बना हुआ है। सफेद कुर्ता-पायजामा के साथ रंगीन प्लेन कुर्तों की मांग सबसे ज्यादा रहती है। कुर्ते के साथ पैंट भी खासी पसंद की जाती है। नमाज में पहनने के लिए सफेद जालीदार टोपियों के चटक रंगों की टोपियां भी खूब मांग रही। चिश्ती, बांग्लादेशी, सऊदी मेहराबी टोपी, अफगानिस्तानी, इंडोनेशियन, पाकिस्तानी, लखनवी टोपियों के साथ जिन्ना व लियाकत अली स्टाइल की टोपियां काफी पसंद की जा रही हैं।