Election 2024: तीसरे चरण का मतदान आज, यूपी की इन सीटों टक्कर

लखनऊ: लोकसभा का रण और चुनावी मुकाबला सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में दिलचस्प होने वाला है. तीसरे चरण के चुनाव की दस सीट पर आज मतदान है. आज कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. अखिलेश के परिवार के तीन सदस्यों की क़िस्मत फ़ैसला आज है.

योगी सरकार के दो मंत्री भी चुनावी मैदान में उतरे है.मैनपुरी में सपा प्रमुख की पत्नी डिंपल यादव मैदान में है. योगी सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह चुनाव मैदान में है. शिवपाल सिंह यादव के बेटे आदित्य यादव बदायूं से उम्मीदवार है.

प्रोफेसर रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव फिरोजाबाद से प्रत्याशी है.केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल आगरा से प्रत्याशी है. प्रदेश सरकार में मंत्री अनूप वाल्मिकी हाथरस से उम्मीदवार है. प्रदेश में आज जिन सीटों पर सबकी पैनी नजर बनी हुई है. वो मैनपुरी बदायूं और फिरोजाबाद है.