एक्‍शन मोड में चुनाव आयोग, 4 राज्यों में किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

नई दिल्‍ली: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में निर्वाचन निष्पक्ष और लोकतांत्रिक प्रक्रिया से हो, इसके लिए चुनाव आयोग एक्शन मोड में है। लोकसभा चुनाव शुरू होने से पहले चुनाव आयोग ने बड़ा एक्शन लेते हुए गुजरात, ओडिशा, पंजाब और पश्चिम बंगाल में प्रशासनिक फेरबदल किया है।

चुनाव आयोग ने चार राज्यों गुजरात, ओडिशा, पंजाब और पश्चिम बंगाल में जिला मिजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक के पदों पर तैनात गैर कैडर अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है। यही नहीं, असम और पंजाब में जिन नेताओं के सगे-संबंधी इन पदों पर तैनात हैं, उनके भी चुनाव आयोग ने तबादले कर दिए गए हैं।

बैठक के बाद लिया गया फैसला

इस संबंध में चुनाव आयोग ने कहा कि चुनावी प्रक्रिया पूरी तरह साफ और पारदर्शी हो, इसे ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग की तरफ से यह फैसला लिया गया है। बता दें कि मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार द्वारा एक बैठक की गई थी, जिसमें चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू भी शामिल थे।

इस बैठक के बाद चुनाव आयोग द्वारा यह फैसला लिया गया है। जिन अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है, उसमें अलग-अलग राज्यों के अधिकारी शामिल हैं। उदयपुर छोटा के और अहमदाबाद ग्रामीण क्षेत्र के असमपी का ट्रांसफर हुआ है, वहीं पठानकोट, फाजिलका, जालंधर ग्रामीण, मालेरकोटला के एसएसपी का ट्रांसफर किया गया है। वहीं धानेखाल, के जिलाधिकारी, देवघर के एसपी, कटक ग्रामीण के एसपी, पूर्व मिदनापुर के डीएम, झारग्राम, पूर्ब बर्धमान, बीरभूम जिले के डीएम का ट्रांसफर किया गया है।