नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और बीजेपी की लोकसभा प्रत्याशी कंगना रनौत के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी को लेकर चुनाव आयोग ने सख्त कदम उठाया है। इस संबंध में आयोग ने बुधवार (27 मार्च) को बीजेपी सांसद दिलीप घोष और कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही दोनों नेताओं से इस नोटिस पर 29 मार्च शाम 5 बजे तक जवाब देने को भी कहा है।
दरअसल, कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कंगना की एक तस्वीर के साथ एक आपत्तिजनक पोस्ट साझा की थी। जब उनके पोस्ट को लेकर बवाल मचा तो कांग्रेस प्रवक्ता ने पोस्ट हटा ली और दावा किया कि उनके इंस्टा के अकाउंट पर कई लोगों का एक्सेस है। इसमें से किसी व्यक्ति ने घृणित और आपत्तिजनक पोस्ट किया था। हालांकि, बीजेपी नेताओं ने उनके पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर कर टीएमसी पर हमला बोला था।
दिलीप घोष ने ममता बनर्जी पर की थी टिप्पणी
वहीं, बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद दिलीप घोष के एक वीडियो क्लिप में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का मजाक उड़ाते हुए विवादित टिप्पणी की थी। इसे लेकर टीएसमी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी नेता को आड़े हाथों लिया था। इस बीच, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने घोष को नोटिस जारी करके स्पष्टीकरण मांगा है। वहीं दिलीप घोष ने भी मांफी मांग ली है।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर की गई अपनी टिप्पणी के लिए बुधवार को माफी मांग ली। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी और अन्य लोगों को उनके शब्दों के चयन को लेकर आपत्ति है और अगर ऐसा है तो मुझे इसके लिए खेद है। गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस ने उनके बयान को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी।