Election: अरुण गोविल और लियाकत को नोटिस, जानें क्या है मामला

मेरठ: मेरठ में भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल व मजलूम पार्टी के प्रत्याशी लियाकत को जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने बुधवार को नोटिस जारी कर दिया। बताया गया कि चुनाव आयोग के अनुपालन में प्रत्याशियों को खर्च की निर्धारित धनराशि का हिसाब देना होता है। जिसमें खर्च का मिलान करने के लिए प्रत्याशी या उनके समर्थक को जिला कोषागार में बुलाया था। दोनों उम्मीदवारों की तरफ से कोई नहीं पहुंचा। जिस पर उनको नोटिस जारी किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि लोकसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को खर्च करने की चुनाव आयोग ने 95 लाख रुपये धनराशि तय की है। प्रत्याशियों द्वारा खर्च करने की निगरानी के लिए दो रजिस्टर बनाए। जिसमें एक रजिस्टर जिला कोषागार और दूसरा प्रत्याशी या उसके समर्थक के पास होना है। दोनों रजिस्टरों में खर्च का मिलान करने के लिए तीन तारीख निर्धारित की गई थी।

बुधवार को पहली तारीख पर भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल और मजलूम पार्टी के प्रत्याशी लियाकत खर्च का ब्योरा देने के लिए नहीं पहुंचे और नहीं उनका कोई समर्थक जिला कोषागार आया। जिसकी जानकारी मुख्य जिला कोषागार द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी को दी गई। जिसके बाद दोनों प्रत्याशियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिए हैं।