लखनऊ: आगामी नौ और 10 मार्च को लखनऊ में बड़ा रोजगार मेला आयोजित होने जा रहा है। एलयू ओल्ड कैंपस स्थित शिवाजी मैदान में होने वाले इस रोजगार मेले में करीब 300 निजी कंपनियां 30 हजार से अधिक पदों के लिए इंटरव्यू लेंगी।
सेवायोजन कार्यालय और नेशनल स्किल डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन (एनएसडीसी) द्वारा प्रायोजित इस रोजगार मेले का शुभारंभ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथों होने की उम्मीद है। मेले में शामिल होने के इच्छुक युवाओं के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एनएसडीसी की तरफ से हेल्प लाइन भी जारी कर दी गई है।
रोजगार मेले में शामिल होने के लिए युवाओं को एनएसडीसी के पोर्टल https://www.nsdcjobx.com/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। पोर्टल पर मेले में आ रही कंपनियों और उनके पदों का ब्योरा भी दिखेगा। अभ्यर्थी अपनी योग्यता के मुताबिक पद के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। तय कार्यक्रम के मुताबिक 9 मार्च को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक और 10 मार्च को सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक इंटरव्यू चलेंगे। रजिस्ट्रेशन में किसी तरह की दिक्कत होने पर मदद के लिए हेल्प लाइन नंबर 8800055555 और 18001239626 पर संपर्क कर सकते हैं।