धर्मशाला टेस्ट में पारी और 64 रन से हारा इंग्‍लैंड, सीरीज जीतकर WTC के टॉप पर टीम इंडिया

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क: भारतीय क्रिकेट टीम ने धर्मशाला टेस्ट में शनिवार को इंग्लैंड को पारी और 64 रन से हरा दिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 4-1 से जीत ली।

एचपीसीए स्टेडियम में गुरुवार 7 मार्च को इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्‍लेबाजी चुनी थी। पहली पारी में इंग्लैंड की टीम 218 और टीम इंडिया 477 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत को दूसरी पारी में 259 रन का बढ़त मिली, इंग्लैंड टीम 195 रन पर ही सिमट गई। इस तरह इंग्लिश टीम को पारी और 64 रन से हार का सामना करना पड़ा। अपना 100वां टेस्ट खेल रहे रविचंद्रन अश्विन ने मैच में 9 विकेट लिए।

भारत ने वर्ल्‍ड टेस्‍ट क्रिकेट के 9 में से 6 मैच जीते

भारतीय टीम अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकल में 3 में से 2 सीरीज जीत चुकी है। टीम ने अब तक कुल 9 मुकाबले खेले, 6 में जीत मिली और महज 2 में टीम को हार का सामना करना पड़ा। वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मुकाबला ड्रॉ भी रहा। भारत ने इंग्लैंड को 4-1 से हराया।

इससे पहले साउथ अफ्रीका में 2 टेस्ट की सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही, जबकि वेस्टइंडीज को 2 टेस्ट की सीरीज में 1-0 से हराया। टीम इंडिया के 3 सीरीज में 68.51% पॉइंट्स हो गए हैं। भारत को अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में एक सीरीज खेलनी है। वहीं, दो सीरीज बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर रहेगी।